
हप्ता मांगने के आरोप में फर्जी महिला पत्रकार गिरफ्तार…
होटल मालिक को दी थी धमकी..
बेखौफ चलाया जाता है हुक्का पार्लर…
कल्याण- कल्याण की खड़गपाडा पुलिस ने होटल व्यवसायी से एक लाख रुपए हप्ता मांगने के आरोप में एक बोगस महिला पत्रकार को गिरफ्तार किया है। बोगस महिला पत्रकार का नाम योगीता जोशी बताया जा रहा है। कल्याण पश्चिम के आधरवाडी चौक स्थित चस्का होटल के मालिक से 1 लाख रुपए हप्ते की मांग कर रही थी। होटल मालिक को उसने धमकी भी दिया था कि यदि होटल चलाना है तो इतना देना ही पड़ेगा। बताया जाता है कि उक्त होटल में अवैद्य तरीके से हुक्का पार्लर भी चलाया जाता है। हुक्का पीने के लिए कालेज के लड़के लड़कियां भी आती हैं। इस होटल में सब कुछ खुलेआम होता है और कई बार इसकी शिकायत भी हो चुकी है।फिलहाल चस्का होटल के मालिक की शिकायत पर खड़गपाडा पुलिस ने फर्जी पत्रकार योगीता जोशी को ताबे में लिया है और उसे रेलवे पुलिस स्टेशन में रखा गया है।