
केडीएमसी चुनाव देख कांग्रेसियों ने खोला जन समस्याओं का पिटारा, आयुक्त को दिया ज्ञापन सक्रिय हुए नेता..
गुटबाजी के कारण दमतोड़ रही है जिला कांग्रेस इकाई…
एसएन दुबे
कल्याण- केडीएमसी चुनाव नजदीक देख कांग्रेसियों को नागरिक समस्या नजर आने लगी है। गुरुवार को समस्याओं का पिटारा लेकर कांग्रेसी नेता कल्याण मनपा आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी के कार्यालय पहुंचे। आयुक्त को ज्ञापन देने के बाद जिलाध्यक्ष सचिन पोटे ने कहा कि कांग्रेस पार्टी स्वयं अपने बल-बूते पर चुनाव लड़ेगी और महाअघाड़ी सरकार में शामिल कांग्रेस के 12 मंत्री जन दरबार सहित प्रचार-प्रसार करेंगे। बतादें कि गुटबाजी के कारण कल्याण कांग्रेस इकाई चार गुटों में बंट चुका है। चार गुटों में महज एक गुट काम कर रहा है।जिलाध्यक्ष सहित तीन गुट अलग-अलग राग अलाप रहे हैं। पिछले एक दशक से पार्टी में कोई सक्रियता नहीं है, बावजूद इसके चुनाव में खुद स्वयं के बल पर चुनावी लड़ाई लड़ने का एलान किया गया है। केडीएमसी में कुल 122 वार्ड हैं और पिछले चुनाव में कांग्रेस पार्टी महज 4 सीटों पर सिमटकर रह गई थी। कोविड काल में पार्टी नेताओं का कहीं अता-पता नहीं था लेकिन गुरुवार को दमतोड़ रही कांग्रेस पार्टी के नेता अचानक कल्याण मनपा मुख्यालय पहुंचे और मनपा आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी के सामने समस्याओं का पिटारा खोल दिया। नवीमुंबई एयरपोर्ट के बारे में पूछे गए एक सवाल के जबाब में पार्टी के प्रदेश सचिव संतोष केणे ने कहा कि वरिष्ठ नेताओ ने दि.बा.पाटील के नाम पर मुहर लगा दिया है। वहीं नाम नहीं छापने की शर्त पर एक कांग्रेसी नेता ने कहा कि एक पूर्व एमएलसी कल्याण में ऐसा बीज बोकर गया है कि यदि समय रहते बागडोर नहीं बदली गई तो आगामी चुनाव में फिर से मुंह की खानी पड़ेगी।