
कल्याण परिमंडल के 8.79 लाख ग्राहकों पर 391 करोड़ बिजली बिल बकाया…
बकाया बिल शीघ्र भरने की अपील…
एसएन दुबे
कल्याण- महावितरण के कल्याण परिमंडल में 8 लाख 79 हजार ग्राहकों के उपर 391 करोड़ बिजली बिल बकाया होने के विद्युत विभाग आर्थिक संकट से गुजर रहा है। कल्याण परिमंडल के नव नियुक्त मुख्य अभियंता धनंजय औंढेकर ने ग्राहकों से अपील करते हुए कहा कि वर्तमान बिल के साथ-साथ अतिशीघ्र बकाया बिल का भी भुगतान करें ताकि अग्रिम कार्रवाई से बच सके। बताया जाता है कि कल्याण जोन एक में 1 लाख 67 हजार 323 बकायेदारों के 38 करोड़ 82 लाख रुपए बकाया है। उसी तरह कल्याण जोन दो में 2 लाख 47 ग्राहकों के पास 183 करोड़ रुपए बकाया राशि बताया जा रहा है। इसके अलावा वसई मंडल, पालघर मंडल और वाडा आदि क्षेत्र के लाखो ग्राहक शामिल हैं जिनके उपर करोड़ो रुपए बकाया बिल बताया जा रहा है।