
सोए हुए वाचमैन का गुंडों ने की बेरहमी से पिटाई, आधा दर्जन गुंडों ने एक साथ किया हमला..
संपूर्ण वारदात सीसीटीवी में कैद…
एसएन दुबे
कल्याण- कल्याण पूर्व के नांदिवली में देर रात सोते समय एक वाचमैन को आधा दर्जन गुंडों ने इतना बेरहमी से मारा की उसके हाथ-पैर सब टूट गए हैं। घायल वाचमैन नीलेश घोष को मुंबई के सायन अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। नीलेश घोष गुरुकृपा ऑयल डिपो में वाचमैन का काम करता है। घटना के दिन वह नाइट ड्यूटी पर था और सब कुछ ठीक-ठाक लगने पर देर रात वहीं एक चौकी पर सो गया। बताया जाता है कि सोते वक्त नियोजित तरीके से वहां आधा दर्जन गुंडे पहुंचे और सोए हुए नीलेश पर डंडे और रॉड बरसाने लगे। यह वारदात वहीं बगल में लगे सीसीटीवी में कैद हो चुका है। मानपाड़ा पुलिस मामला दर्ज कर सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही है। वहीं इस भीषण हमले को लेकर गुरुकृपा ऑयल डिपो के कर्मचारियों में डर बना हुआ है। हमलावरों का कोई अता-पता नहीं है जबकि सीसीटीवी में सभी हमलावर दिखाई दे रहे हैं जिसमें एक महिला आरोपी भी बताई जा रही है।