
कल्याण में भाजपाई भी दो-दो हाथ करने को तैयार, पहले मालुम होता तो ईंट का जबाब पत्थर से देते -प्रेमनाथ म्हात्रे
शिवसेना यह मत समझे की हम कमजोर हैं..
एसएन दुबे
कल्याण- कल्याण में शिवसैनिकों द्वारा तोड़फोड़ किए जाने के बाद बीजेपी कार्यकर्ता भी उग्र हो गए हैं। शिवसैनिकों के गिरफ्तारी की मांग करते हुए बीजेपी ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। बीजेपी के कल्याण शहर अध्यक्ष प्रेमनाथ महात्रे ने कहा कि अगर शिवसेना नेता बंड्या सालवी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम सडकों पर उतरेंगे। म्हात्रे ने शिवसेना को चैलेंज करते हुए कहा कि पहले मालुम होता तो हम इसका मुंहतोड़ जवाब देते। बतादें कि केंद्रीय मंत्री नारायण राणे द्वारा किये गए टिप्पणी से नाराज शिवसैनिकों ने मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हाथापाई करते हुए कल्याण पश्चिम के अहिल्याबाई चौक स्थित बीजेपी कार्यालय में तोड़फोड़ की और चलता बने। उस दरम्यान शिवसैनिकों का विरोध करने वाले एक बीजेपी कार्यकर्ता को मारपीट कर खदेड़ दिया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुए इस दुर्व्यवहार से नाराज भाजपाईयों ने शिवसेना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और कहा कि अगर हिम्मत है तो तोड़फोड़ व धक्का मुक्की करने के बाद वहां रुकना चाहिए था। अचानक भीड़ इकठ्टा कर कार्यालय पहुंचना और उपद्रव करके भाग जाना कहां की मर्दानगी है। कल्याण शहर अध्यक्ष प्रेमनाथ म्हात्रे ने कहा कि अगर बाला साहेब ठाकरे के यह सच्चे शिवसैनिक होते तो ऐसा घृणित कार्य कभी नहीं करते। म्हात्रे ने शिवसेना को चेतावनी देते हुए कहा कि आगे इस प्रकार की कोई घटना हुई तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता उन्ही के स्टाइल में जबाब देंगे। पुलिस प्रशासन उपद्रव करने वाले शिवसैनिक के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगी तो हम सड़कों पर उतरेंगे। इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। पुलिस विभाग के आग्रह पर हमने कानून व्यवस्था बरकरार रखा है। इसलिए शिवसेना यह मत समझे की हम कमजोर हैं।