
क्लब वाले पूछा कि कौन भाई-कौन दादा तो गुंडों ने जमकर धुनाई कर दी, कहा-तुम भाई को नहीं पहचानते ?
कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन क्षेत्र की घटना…
एसएन दुबे
कल्याण- क्लब हाउस (जुआ) चलाने वाले एक व्यक्ति ने सवाल किया कि कौन भाई कौन दादा तो गुंडों ने जमकर धुनाई कर दी। घटना कल्याण पूर्व के खडेगोलवली परिसर की है। कैलाशनगर में रवि होटल के पीछे क्लब हाउस (जुआ) चलाने वाला चंदर माणिक पवार नामक व्यक्ति रात साढ़े ग्यारह बजे के दरम्यान क्लब बंद कर सफाई कर रहा था। उसी दौरान 4 युवक वहां पहुंचे और गाड़ी से उतरने के बाद बोले कि भाई (दादा) आए हैं। क्लब चालक चंदर पवार ने पूछ दिया कि कौन भाई कौन दादा। युवकों ने बोला तुम भाई को नहीं पहचानते। इसी बात पर गुस्से में आकर दही, मनदीप, आशीष पांडेय और राजु पुजारी नामक गुंडों ने लात-घुसों और रॉड से पिटाई कर दी। मारपीट की इस घटना में क्लब चालक चंदर पवार का हाथ फैक्चर हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चारो आरोपी खडेगोलवली कल्याण पूर्व के रहने वाले बताए जा रहे हैं। फिलहाल कोलसेवाड़ी पुलिस चारो अभियुक्तों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।