
स्टेशन में बिना टिकट प्रवेश करने वाले 1185 लोगों पर कार्रवाई, 3 लाख 14 हजार 260 रुपए दण्ड वसूल…
148 आरोपियों पर कोर्ट ने किया कार्रवाई…
एसएन दुबे
कल्याण- चालू वर्ष में जनवरी से लेकर रक्षाबंधन के दिन 22 अगस्त 2021 तक मध्य रेलवे के कल्याण स्टेशन में बिना टिकट प्रवेश करने वाले 1185 लोगों पर कार्रवाई करते हुए 3 लाख 14 हजार 260 रुपए दंड वसूल किया गया है। उसी तरह रेलवे सुरक्षा बल कल्याण द्वारा 148 व्यक्तियों पर रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां न्यायालय द्वारा दंडित करते हुए 1 लाख 56 हजार 900 रुपए जुर्माना वसूल किया गया। आरपीएफ थाना कल्याण के इंचार्ज भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यह सभी कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल द्वारा की गई है। बिना टिकट पकड़े गए लोगों को वाणिज्य विभाग की मदद से बड़े पैमाने पर दंड वसूल किया गया है। आज भी बिना मतलब स्टेशन परिसर में प्रवेश कर घूमने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। रही बात गरदुल्लों की तो ये कभी-कभार लोकल या मेल ट्रेनों से आकर खड़े हो जाते हैं जिन्हें आरपीएफ जवान फटकने नहीं देते हैं। बताया जाता है कि सवारी के चक्कर में रिक्शा और टेक्सी चालक भी स्टेशन परिसर में प्रवेश करते थे लेकिन आपीएफ द्वारा नकेल कसने के बाद अब अंदर आना मुश्किल हो गया है।