
9 साल बाद हत्यारों को मिली आजीवन कारावास की सजा…
टैक्सी ड्राइवर की हत्या और सबूत मिटाने का मामला…
एसएन दुबे
कल्याण- कल्याण जिला सत्र न्यायालय नें एक ड्राइवर की हत्या के जुर्म में चार लोगों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। बताया जाता है कि साल 2012 में एक टूर्स ट्रैवल्स कंपनी के ड्राइवर घनश्याम पाठक को शिरडी जाने के लिए कार बुक किया था लेकिन कसारा में ही चारों आरोपियों ने ड्राइवर की गला घोंटकर हत्या कर दी और सबूत मिटाने के उद्देश्य से लाश को कसारा घाट के नीचे फेंक दिया।कल्याण में टूर्स ट्रैवल्स का व्यवसाय करने वाले रेवणकर ने अपने ड्राइवर घनश्याम पाठक को शिर्डी जाने के लिए कहा। गाड़ी में आकाश सालुंखे, सचिन, सुभाष निचते, कालूराम फ़र्डे नामक चार लोगों ने मिलकर वापसी में ओतुर के पास रस्सी खरीदा। घाट के पहले ड्राइवर घनश्याम पाठक की गला घोंटकर हत्या कर दी तथा लाश को कसारा घाट में फेंक दिया। वारदात के 9 साल बाद जिला सत्र न्यायालय के न्यायाधीश एस बी कचरे ने अपराधियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। सभी अपराधी शहापुर के निवासी बताए जा रहे हैं।