
वायरल हुए वीडियो से विधायक की नींद हुई हराम, ईवीएम मशीन हैक कर गायकवाड को जिताने का दावा…
विधायक ने साजिश करार देते हुए फिर दर्ज कराई एफआईआर..
एसएन दुबे
कल्याण- जेल में बंद एक आरोपी का वायरल हुआ वीडियो कल्याण पूर्व के भाजपा विधायक गणपत गायकवाड की नींद हराम कर दिया है। वीडियो में ईवीएम मशीन हैक करके गायकवाड को विधायक बनाए जाने का दावा किया गया है। वीडियो में पिछले विधानसभा चुनाव की चर्चा की गई है जिसमें गणपत गायकवाड ने तीसरी बार जीतकर हैट्रिक बनाया है। बतादें कि कुछ दिनों पहले भाजपा विधायक गणपत गायकवाड ने पैसे का गबन और धोखाधड़ी के मामले में आईटी एक्सपर्ट आशीष चौधरी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आशीष अभी जेल में है और उसी के बातचीत का वायरल वीडियो खलबली मचा दिया है जिससे नेताजी की नींद हराम हो गई है। वीडियो में सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा गया है कि 2019 के विधानसभा चुनाव में शिवसेना प्रत्याशी को हराने के लिए गणपत गायकवाड के इशारे पर ईवीएम मशीन को हैक किया गया था?
आरोप को खारिज करते हुए विधायक ने फिर दर्ज कराई एफआईआर-
वायरल वीडियो में लगे संगीन आरोप के खिलाफ आशीष चौधरी और वाघ नामक व्यक्ति के खिलाफ कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में एक और मुकदमा दायर किया गया है। एफआईआर दर्ज कराने के बाद विधायक गणपत गायकवाड ने कहा कि मुझे ब्लैकमेल और बदनाम करने के लिए वीडियो वायरल किया गया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के लिए यह चैलेंज वाली बात है। विधानसभा तो दूर की बात है। मशीन हैक करके एक वार्ड का नगरसेवक तो कोई चुनकर बता दे। यदि मशीन हैक करना संभव होता तो चुनाव में देश के बड़े-बड़े हस्तियों की हार नहीं होती।