
तीसरे दिन फ्लॉफ हुआ केंद्रीय मंत्री का जन आशीर्वाद यात्रा, पवार समर्थकों ने नहीं दिखाई कोई दिलचस्पी…
भाजपा के तेज तर्रार नेता एवं पूर्व विधायक पवार को कुचलने की रणनीति…
एसएन दुबे
कल्याण- केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री कपिल पाटील के चार दिवसीय जन आशीर्वाद यात्रा के तीसरे दिन बुधवार को कोई खास उत्साह नहीं देखा गया। कारण कल्याण पश्चिम विधानसभा में गुटबाजी को लेकर भाजपा के पूर्व विधायक नरेंद्र पवार के समर्थकों ने कोई खास भाव नहीं दिया। बतादें कि भिवंडी लोकसभा के अधीन आने वाले कल्याण पश्चिम विधानसभा में भाजपा के तेज तर्रार नेता एवं पूर्व विधायक नरेंद्र पवार को हर समय दबाने का प्रयास किया जा रहा है। इसी कारण पवार के समर्थकों ने जन आशीर्वाद यात्रा में कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। हालांकि पूर्व विधायक नरेंद्र पवार जन आशीर्वाद यात्रा में भिवंडी के सांसद एवं केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री कपिल पाटील के साथ जरूर दिखाई दिए लेकिन कुछ चंद कार्यकर्ताओं को छोड़ बाकी सब नदारद रहे, इसलिए स्थानीय महिलाओं को इकठ्ठा करने के लिए कहा गया था। जन आशीवार्द यात्रा कल्याण से टिटवाला पहुंचा। जहां केंद्रीय पंचायत राज्य मंत्री कपिल पाटील का स्वागत किया गया। जन आशीवार्द यात्रा में भारी भींड़ था और कोविड नियमों की धज्जी उड़ाई गई। बतादें कि 3 अगस्त से कोरोना नियमों में ढील देते हुए राज्य सरकार ने शादी समारोह आदि में अधिकतम संख्या 200 लोगों का निर्धारित किया है लेकिन यहां पहले दिन कल्याण पूर्व में और तीसरे दिन बुधवार को कल्याण पश्चिम से लेकर टिटवाला तक भारी भींड़ देखी गई। आश्चर्य की बात यह है कि मंत्रीजी के सुरक्षा व्यवस्था में स्थानीय प्रसाशन से लेकर पुलिस महकमे के आला अधिकारी तक लगे हुए थे, लेकिन किसी ने भींड़ को रोकने या कोरोना नियमों का पालन कराने की हिमाकत नहीं की।