
सामाजिक संस्थाओं ने की मदद, पैदल चलकर स्कूल आने वाली 8 जरूरतमंद छात्राओं को सायकल भेंट…
सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन एवं श्रीस्वामी समर्थ मठ ट्रस्ट का संयुक्त प्रयास…
एसएन दुबे
कल्याण- स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन एवं श्रीस्वामी समर्थ मठ ट्रस्ट कल्याण के संयुक्त तत्वाधान में टेंभूर्ली स्कूल की छात्राओं को सायकल प्रदान किया गया। इन छात्राओं को 3 से 4 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल आना पड़ता था। रविवार को 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर झंडा वंदन किया गया जिसमें टेंभूर्ली सहित आसपास के तमाम ग्रामस्थ मौजूद थे। झंडा वंदन के बाद केंद्र प्रमुख दिमते सर के प्रयास से सोशल डेवलपमेंट फाउंडेशन के प्रबंधक विजय कनौजिया की उपस्थिति में प्रमुख अतिथि डा.राहुल दुबे, डा.विशाल उबाले एवं श्रीस्वामी समर्थ मठ ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गौरव कदम के हाथों गरीब जरूरतमंद छात्राओं को 8 सायकल भेंट की गई। मदद स्वरूप सायकल मिलने के बाद छात्राएं काफी खुश नजर आईं। कारण उन्हें रोज 3 से 4 किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल आना पड़ता था। स्कूल प्रबंधन ने संस्थाओं का अभिनंदन करते हुए उनका आभार प्रकट किया।