
पानी के लिए बिल्डर से पूछताछ करना युवक को महंगा पड़ गया, बिल्डर पिता-पुत्र ने की जमकर पिटाई..
वीडियो हुआ वायरल, पुलिस पर लग रहा पक्षपात का आरोप….
एसएन दुबे
कल्याण- घर में पानी नहीं आया तो बिल्डर से पूछने गए एक युवक का जमकर पिटाई करने का मामला उजागर हुआ है। घटना पिसवली के गोकुलधाम सोसायटी की है। बताया जाता है कि पिसवली स्थित गोकुलधाम सोसायटी के रहने वाले मनोज प्रजापति जो पेशे से मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव हैं। वह काम से लौटे तो पता चला कि उनके घर का पानी का कनेक्शन काट दिया गया है। प्रजापति सोसायटी में बने बिल्डर रामप्रताप सिंह के कार्यालय में पहुंचे और कनेक्शन काटने का कारण पूछा। इस बात को लेकर दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया। बिल्डर रामप्रताप ने अपने बेटे विकास को फोन कर बुलाया और दोनों ने मिलकर रॉड से मनोज की पिटाई शुरू कर दी। मनोज लहू-लुहान होकर गिर पड़ा। घायल मनोज को नजदीक के जनकल्याण अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उसका इलाज चल रहा है। मनोज का हाथ-पैर फैक्चर हो गया है और सिर में गहरी चोट आई है। बतादें कि वायरल वीडियो में स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि बिल्डर पिता-पुत्र कितनी बेरहमी के साथ मनोज की पिटाई कर रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मानपाड़ा पुलिस द्वारा बिल्डर को बचाए जाने का काम किया जा रहा है और जो आवश्यक धाराएं लगनी चाहिए वो नहीं लगाया गया है। फिलहाल मानपाड़ा पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।