
रविवार को व्यवसायिक प्रतिष्ठान सुरु करने की मांग, मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को लिखा पत्र
कल्याण ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की मांग…
एसएन दुबे
कल्याण- कल्याण कांग्रेस कमेटी ने राज्य के मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर रविवार को भी व्यवसायिक प्रतिष्ठान सुरु करने की मांग की है। कल्याण कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष जयदीप सानप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की ओर से हमने पत्र व्यवहार किया है। कोरोना अनलॉक को लेकर 3 अगस्त को जो नई नियमावली जारी की गई है उसपर विचार कर रविवार को भी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को खोलने की मांग की गई है। सानप ने कहा कि कोरोना काल में व्यापारियों की हवा निकल गई है इसलिए व्यापारियों की समस्या पर सरकार को ध्यान देना चाहिए। बतादें कि 3 अगस्त को जारी नए नियमावली में होटल एवं परमिट रूम को छोड़कर अन्य सभी दुकानों को सोमवार से शनिवार रात 10 बजे तक की अनुमति दी गई है। अब व्यापारी रविवार को भी दुकानें चालू करने की अनुमति मांग रहे हैं। इसी मुददे को लेकर कल्याण कांग्रेस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष जयदीप सानप ने मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी को पत्र लिखकर पुनर्विचार करने की बात कही है।