
कल्याण के आधरवाड़ी जेल में मोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलने से मची खलबली, शौचालय के पास ड्रम से हुआ बरामद…
स्थानीय पुलिस मामला दर्ज कर जुटी जांच में…
एसएन दुबे
कल्याण- कल्याण के आधरवाड़ी जेल में मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक सामान मिलने से खलबली मची हुई है। हालांकि अभी ये खुलासा नहीं हुआ है कि मोबाइल फोन किस कैदी का है और जेल में कैसे आया। स्थानीय पुलिस मामला दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है। बताया जाता है कि मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जेल की शौचालय के पास रखे एक ड्रम से बरामद हुआ है। इस घटना के बाद जेल में खलबली मची हुई है। सवाल यह उठाया जा रहा है कि जेल के अंदर यह मोबाइल फोन और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आया कैसे? यह जांच का विषय है। बतादें कि आधरवाड़ी जेल से कैदियों का फरार होना और जेल के भीतर मोबाइल फोन पकड़ा जाना कोई नई बात नहीं है। इसके पहले इस जेल से दर्जनों कैदी फरार हो चुके हैं। इसके अलावा जेल के बाथरूम में कैदी आत्महत्या तक कर चुके हैं। राज्यभर में आधरवाड़ी जेल की एक अलग पहचान है। जेल के अंदर दो गुटों में मारपीट, कैदियों का फरार होना, शौचालय में सुसाइड करना और मोबाइल फोन का बरामद होने जैसी दर्जनों वारदात हो चुके हैं, जो जेल प्रसाशन के लिए चिंता का विषय है। फिलहाल इस मामले में कल्याण की खड़गपाड़ा पुलिस मुकदमा दर्ज कर घटना की जांच में जुटी है।