
कल्याण में होटल व्यवसायियों ने खोला मोर्चा, समय सीमा को लेकर सरकार से भिड़ने को तैयार…
10 बजे रात तक की मांगी अनुमति, वरना होटल बंद करने की चेतावनी…
एसएन दुबे
कल्याण- समय सीमा को लेकर ठाणे, उल्हासनगर के बाद अब कल्याण के होटल व्यवसायियों ने कमर कस लिया है और सरकार से दो-दो हाथ करने की ठान ली है। अन्यथा होटल बंद करने का फरमान जारी किया गया है। कोरोना पाबंदियों में राज्य सरकार द्वारा होटल व्यवसायियों को कोई छूट नहीं दी गई है। उन्हें महज 4 बजे तक की छूट दी गई है जबकि अन्य दुकानदारों को रात 10 बजे तक की अनुमति है। व्यवसाय में ढील दिए जाने पर जहां दुकानदार खुश हैं वहीं दूसरी ओर होटल व्यवसायी सरकार के इस फैसले से नाराज हैं। कल्याण होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रवीण शेट्टी ने कहा कि अगर समय सीमा नहीं बढ़ाया गया तो मजबूरन होटल व्यवसायियों को होटल बंद करना पड़ेगा। एसोसिएशन ने सरकार से कम से कम रात 10 बजे तक की अनुमति मांगी है। उनका कहना है कि हम सभी नियमों का पालन करेंगे लेकिन जिस तरह अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को रात 10 बजे की अनुमति दी गई है उसी तरह होटल व्यवसाय को भी अनुमति प्रदान की जाय। होटल व्यवसाय से जुड़े विकाश शेट्टी ने सवाल किया कि टास्क फोर्स को ऐसी कौन सी कमी दिखाई दी, जिससे होटल व्यवसाय का समय सीमा बढ़ाने में दिक्कत आ रही है। संतोष शेट्टी ने कहा कि मंडई एवं डी-मार्ट आदि जगहों पर भींड़ होने के बाद भी कोरोना नहीं बढ़ रहा है और होटल में सेनेटाइज़र एवं डिस्टेंस के साथ सभी नियमों का पालन किया जा रहा है वहां बढ़ जाएगा। संतोष शेट्टी ने इस दोहरी भूमिका का विरोध करते हुए कहा कि राज्य सरकार और टास्क फोर्स को एक बार फिर से विचार करना चाहिए। हरि शेट्टी ने कहा कि होटल व्यवसायी पिछले डेढ़ साल से आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं। काम नहीं होने के कारण अधिकतर वर्कर गांव चले गए जो आज बेरोजगार होकर बैठे हैं। कल्याण होटल एसोसिएशन के सचिव राकेश शेट्टी ने होटलों के समय सीमा अविलंब बढ़ाने की मांग की है। अन्यथा एसोशिएशन ने होटल बंद की चेतावनी दी है। एसोशिएशन की ओर से शैलेश शेट्टी, विकाश शेट्टी, संतोष शेट्टी, हरिप्रसाद शेट्टी, बाला शेट्टी, अमर घोलप और सुरेश शेट्टी सहित तमाम होटल व्यवसायी मौजूद थे।