
कल्याण पूर्व के तिसाई हाउस में तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान, 2 हजार लोगों को निःशुल्क टीका देने का लक्ष्य…
भाजपा विधायक गणपत गायकवाड ने की पहल..
एसएन दुबे
कल्याण- कल्याण पूर्व के तिसाई हाउस में भाजपा विधायक गणपत गायकवाड के मार्गदर्शन में शुक्रवार 6 अगस्त से शनिवार 8 अगस्त 2021 तक तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान की योजना बनाई गई है। इस योजना के तहत 2 हजार लोगों को निःशुल्क टीकाकरण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। कल्याण पूर्व विधानसभा के विधायक गणपत गायकवाड ने बताया कि लोगों की परेशानी को देखते हुए हमने निःशुल्क टीकाकरण का निर्णय लिया है और तीन दिवसीय इस उपक्रम में 2 हजार लोगों को टीका दिया जाएगा। बताया जाता है कि 18 से 44 साल तक के लोगों को पहली डोस दी जाएगी। जिसका समय सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक रखा गया है। फोन नम्बर 9338493384 के जरिए रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य रखा गया है। विधायक गायकवाड ने लोगों से अपील किया है कि तीन दिवसीय टीकाकरण उपक्रम का लाभ अवश्य उठावें।