
पार्किंग और सेनेटाइजर के नाम पर कल्याण आरटीओ में वाहन चालकों से लूटखसोट, दलालों के इशारे पर छुट्टी के दिन भी होता है काम…
पासिंग महज बहाना आरटीओ बना उगाही का ठिकाना..
एसएन दुबे
कल्याण- पार्किंग और सेनेटाइजर के नाम पर कल्याण आरटीओ में वाहन चालकों से लूट-खसोट का मामला उजागर हुआ है। कल्याण पूर्व के नांदिवली आरटीओ कार्यालय में गाड़ी पासिंग के नाम पर दलालों की मिली भगत से पार्किंग, सेनेटाइजर और रेडियम के नाम पर हरेक वाहन चालकों से 300 रुपए अतिरिक्त वसूली की जा रही है जिसका वीडियो वायरल हुआ है। नांदिवली का आरटीओ कार्यालय उगाही ठिकाना बन चुका है और इसमें अधिकारियों के साथ-साथ कुछ दलाल भी मिले हुए हैं जिनके इशारे पर यह गोरखधंधा फल-फूल रहा है। मामला उजागर होने के बाद ‘राष्ट्र कल्याण पार्टी’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शैलेश तिवारी आरटीओ मुख्यालय पहुंचे और उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी तानाजी चौहाण से मुलाकात की। बातचीत के दौरान राष्ट्र कल्याण पार्टी के महासचिव राहुल काटकर, अनुपम तिवारी, पवन दुबे, प्रवीण केसी तथा राज द्विवेदी सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे। शैलेश तिवारी ने उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी तानाजी चव्हाण को लिखित शिकायत पत्र देकर अविलंब इसे रोकने की मांग की। साथ ही उन्हें चेतावनी भी दिया कि अगर एक सप्ताह के भीतर यह गोरखधंधा बंद नहीं हुआ तो तीव्र आंदोलन करेंगे। बतादें कि गाड़ियों की पासिंग सोमवार से शुक्रवार के बीच होती है। लेकिन कुछ दलाल जैसे लुल्ला, सुरेश और साजिद के कहने पर अधिकारियों द्वारा शनिवार और रविवार को भी वाहनों की पासिंग की जा रही है, जिसका प्रमाण फोटो व वीडियो के तौर पर उप प्रादेशिक परिवहन अधिकारी को सुपुर्द किया गया है।