
उल्हासनगर का कचरा कल्याण में डाले जाने को लेकर गांव वालों ने किया विरोध, विधायक ने कहा ग्रामीणों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे,
सत्ता का घमंड ज्यादा दिन नहीं चलने वाला…
एसएन दुबे
कल्याण- उल्हासनगर का कचरा कल्याण में डाले जाने को लेकर लोग काफी नाराज हैं। लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक गणपत गायकवाड से की है। बतादें कि उल्हासनगर महापालिका का कचरा उसाटने गांव की जमीन पर डाला जा रहा है जिसका लोग विरोध कर रहे हैं। सोमवार को मनपा के अधिकारी वहां सीमांकन करने पहुचे। उसी समय भाजपा विधायक गणपत गायकवाड भी वहां पहुंचे और नाराजगी जताते हुए उल्हासनगर मनपा के अधिकारियों को फटकार लगाई। विधायक गणपत गायकवाड ने कहा कि तीन दिन पहले आयुक्त से मेरी बात हुई है। मनपा और ग्रामवासियों के साथ संयुक्त बैठक कर हल निकाला जाने वाला था लेकिन यहां तो उल्हासनगर मनपा के अधिकारी ग्रामीणों को धमका रहे हैं। गायकवाड ने कहा कि ग्रामीणों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। अगर किसी को सत्ते का घमंड है, तो मैं सत्ता का घमंड दूर करना भी जानता हूं। भाजपा विधायक गायकवाड ने कहा कि जनता हमारे लिए सर्वोपरि है और मैं उनके उपर अन्याय नहीं होने दूंगा।