
कागजी घोड़ा दौड़ाने में महारत हासिल किया है विरोधियों ने- सांसद शिंदे
कल्याण-डोंबिवली के 31 सड़कों के लिए 360.64 करोड़ निधी मंजूर….
एमएमआरडीए के माध्यम से बनेंगी सड़कें…
एसएन दुबे
कल्याण- कल्याण-डोंबिवली के 31 सड़कों का कांक्रीटीकरण करने के लिए राज्य सरकार ने 360.64 करोड़ निधी मंजूर किया है। यह सभी सड़कें एमएमआरडीए के माध्यम से बनाई जाएंगी। इस आशय की जानकारी देते हुए कल्याण के सांसद डा.श्रीकांत शिंदे ने कहा कि कागजी घोड़ा दौड़ाने वाले पिछली सरकार के नुमाइंदों की वजह से कल्याण-डोंबिवली के लोग अच्छी सड़कों से वंचित रहे। शिंदे ने विरोधियों को लताड़ते हुए कहा कि कागजी घोड़ा दौड़ाने में इन लोगों ने महारत हासिल किया है, लेकिन जमीनी हकीकत क्या है वो राज्य की जनता अच्छी तरह जानती है। बतादें कि राज्य सरकार द्वारा मंजूर की गई निधी में डोंबिवली और ठाकुर्ली की 12 सड़कें, कल्याण पूर्व एवं ग्रामीण की 15 सड़कें और कल्याण पश्चिम की 4 सड़कें शामिल हैं, जिन्हें एमएमआरडीए के माध्यम से कांक्रीटीकरण करने की योजना बनाई गई है। इस योजना में टिटवाला को भी शामिल किया गया है जो कल्याण-डोंबिवली महानगर पालिका के अधीन आता है।