
मरीजों में कोविड़ के लक्षण दिखाई दे तो टेस्ट कराने के लिए प्रेरित करें- डा.विजय सुर्यवंशी
मनपा आयुक्त ने की डाक्टरों से अपील…
बेविनार में निजी अस्पताल के सैकड़ो डाक्टरों ने लिया हिस्सा…
एसएन दुबे
कल्याण- कोविड़ की तीसरी लहर को देखते हुए केडीएमसी प्रशासन ने कमर कसना सुरु कर दिया है। वेबिनार के माध्यम से निजी चिकित्सकों की बुलाई गई बैठक में मनपा आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी ने कहा कि यदि किसी मरीज में कोविड़ के लक्षण दिखाई दे तो उसे टेस्ट कराने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने कोविड़ काल में निजी चिकित्सकों द्वारा दिए गए अमूल्य योगदान की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी के मेहनत और लगन के कारण ही कल्याण मनपा को कोविड़ 19 इनोवेशन पुरस्कार प्राप्त हुआ है। बेविनार में निजी अस्पताल के सैकड़ो डाक्टरों ने हिस्सा लिया और कोविड से सम्बंधित विषय पर चर्चा की। डाक्टरों को संबोधित करते हुए मनपा आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी ने कहा कि कोई भी व्यक्ति बीमार पड़ने पर सबसे पहले अपने फेमिली डॉक्टर के पास जाता है। ऐसे में अगर किसी मरीज के अंदर कोविड़ के लक्षण दिखाई देते हैं तो प्रथमोपचार के बाद उन्हें एंटीजेन टेस्ट या आरटीपीसीआर कराने के लिए प्रेरित करें। यदि समय पर कोविड़ टेस्ट कर लिया गया तो रोग बढ़ने की संभावना कम हो जाती है। बतादें कि कल्याण और डोंबिवली में मनपा के 32 टेस्टिंग सेंटरों पर सुबह से शाम 6 बजे तक जांच की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। रुक्मिणीबाई तथा शास्त्रीनगर अस्पताल में 24 घंटे बिना मूल्य सेवा उपलब्ध है। कोविड़ टास्क फोर्स के डा.हिमांशु ठक्कर ने कोविड उपचार के प्रोटोकॉल तथा चिकित्सकों के सवालों का उत्तर देकर उनका मार्गदर्शन किया। वेबिनार में सरकारी डाक्टरों के अलावा कल्याण-डोंबिवली के सैकड़ो निजी चिकित्सक मौजूद थे।