लीला पुरुषोत्तम गो-शाला की तीन सौ गायों की जान खतरे में

लीला पुरुषोत्तम गो-शाला की तीन सौ गायों की जान खतरे में…

गोशाला में 4 से 5 फिट पानी भरा…

गायों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की जद्दो-जहद…

एसएन दुबे

कल्याण- मसूलाधार बारिश की वजह से लीला पुरुषोत्तम गो-शाला की तीन सौ गायों की जान खतरे में है। गोशाला में 4 से 5 फिट पानी भरा हुआ है, जिसके वजह से गायों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की जद्दो-जहद की जा रही है। बताया जाता है कि चौधरपाड़ा स्थित शिवनगर के श्रीलीला पुरुषोत्तम गो-शाला में भारी बरसात और खाड़ी की बढ़ते प्रभाव के कारण गुरुवार सुबह करीब 4 से 5 फिट पानी भर गया। आनन-फानन में निचले तह की गायों को बंधनमुक्त कर बाहर निकाला गया। गोशाला के संचालक ओमकार भारतीजी महाराज ने बताया कि चारो तरफ पानी लगा हुआ है। यदि समय रहते गायों को सुरक्षित स्थान पर नहीं पहुंचाया गया तो बढ़ता हुआ जलस्तर जानलेवा हो सकता है। बाढ़ की वजह से जान-माल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन गायों का सूखा चारा और पौष्टिक आहार नष्ट होने की खबर है। गो-शाला में तीन सौ अधिक गायें हैं और इन्हें बचाने के लिए सुरक्षित स्थान के साथ-साथ पौष्टिक आहार और चारा की जरूरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: