
30 यूनिट बिजली उपयोग करने वालों की खैर नहीं, कल्याण परिमंडल के ग्राहक महावितरण के रडार पर…
4 लाख 44 हजार 238 ग्राहकों की होगी जांच…
एसएन दुबे
कल्याण- महज 30 यूनिट बिजली उपयोग करने वाले ग्राहकों की अब खैर नहीं है। कल्याण परिमंडल में 20 प्रतिशत ग्राहक बिजली विभाग के रडार पर हैं जिनका मीटर चेक करने का फरमान महावितरण कंपनी ने जारी किया है। महावितरण कंपनी द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार प्रति माह 30 यूनिट से कम बिजली का उपयोग करने वाले ग्राहकों की जांच की जाएगी। इसके लिए विभाग द्वारा विशेष मुहिम चलाई जा रही है। बताया जाता है कि कल्याण परिमंडल में 20 प्रतिशत ग्राहक 30 यूनिट से कम बिजली उपयोग करते हैं जिसके कारण बिजली चोरी का अंदेशा जताया जा रहा है। विभाग द्वारा उनके यहां कितनी बिजली की खपत होती है इसका जांच किया जाएगा। साथ ही अगर उनके मीटर में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो उसे बढ़ाकर सुधारित बिल वसूल किया जाएगा। बताया जाता है कि अब तक करीब 3 हजार ग्राहकों की जांच की जा चुकी है जिसमें किसी के मीटर का सील टूटा हुआ है, तो किसी का मीटर बंद पड़ा है और छेड़छाड़ की गई है। महावितरण के अनुसार कल्याण परिमंडल में 4 लाख 44 हजार 238 ग्राहक हैं जिनके मीटर जांच के लिए व्यापक मुहिम चलाई जा रही है।