
सॉफ्टवेयर के नाम पर विधायक के लड़के के साथ 39 लाख की धोखाधड़ी, कल्याण पुलिस जुटी जांच में..
डीवाई पाटील एवं जलगांव विद्यापीठ के नाम फर्जी ई-मेल और एग्रीमेंट का खुलासा..
एसएन दुबे
कल्याण- सॉफ्टवेयर डेवलप करने के नाम पर एक विधायक के लड़के के साथ 39 लाख रुपए धोखाधड़ी करने का मामला उजागर हुआ है। यह घटना कल्याण पूर्व की है। भाजपा विधायक गणपत गायकवाड के सुपुत्र प्रणव गायकवाड का मायक्रोनेट इंटरप्राइजेज नाम की कंपनी है। कंपनी को अधिक फायदा हो इसके लिए प्रणव ने ईआरपी नामक सॉप्टवेयर डेवलप करने के लिए कंपनी में काम करने वाले आशीष कुमार चौधरी नामक युवक को साल 2018 से 2020 के बीच 39 लाख 20 हजार रुपए दिया। लेकिन आशीष कुमार चौधरी नामक युवक ने उनके साथ धोखाधड़ी की और कुछ दिनों बाद वह फरार हो गया। भाजपा विधायक गणपत गायकवाड के सुपुत्र प्रणव गायकवाड ने कोलसेवाड़ी पुलिस स्टेशन में आशीष कुमार चौधरी के नाम धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है। शिकायत दर्ज होने के बाद प्रणव ने बताया कि आरोपी ने फायदा करवाने का लालच देकर डीवाई पाटील और जलगांव विद्यापीठ के नाम सॉप्टवेयर बिकने का फर्जी ई-मेल भेजकर जलगांव विद्यापीठ के नाम नकली एग्रीमेंट बनाकर प्रणव के कंपनी में जमा किया। ईआरपी सॉप्टवेयर बनाने के नाम पर कंपनी के खाते से 39 लाख 20 हजार रुपए आरटीजीएस के माध्यम से खुद के एकाउंट में जमा कर लिया और सॉप्टवेयर के नाम पर 39 लाख का धोखाधड़ी की। प्रणव की शिकायत पर कोलसेवाड़ी पुलिस ने आशीष के खिलाफ धोखधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच में जुटी है।