
गूंगी युवती के साथ बलात्कार कर फरार हुआ आरोपी गुजरात से गिरफ्तार, 35 संदिग्धों से हुई थी पूछताछ…
महात्मा फुले पुलिस को मिली सफलता…
एसएन दुबे
कल्याण- विगत 2 जुलाई को कल्याण के रेलवे क्वाटर में एक गूंगी युवती के साथ बलात्कार कर फरार होने वाले आरोपी को कल्याण की महात्मा फुले पुलिस ने गुजरात के छोटा उदयपुर से गिरफ्तार किया है। बतादें कि कल्याण पूर्व की रहने वाली एक मूकबधिर युवती 2 जुलाई की सुबह सवा 5 बजे के करीब काम पर जा रही थी। रास्ते में रेलवे लाइन के नजदीक अश्विनभाई सरतानभाई राठवा नामक युवक उसे पकड़ लिया और बन्द पड़ी रेलवे क्वाटर में ले जाकर उसके साथ जबरन संभोग किया। कल्याण पुलिस ने रेप का मामला दर्ज कर 30 से 35 संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। अंत में सीसीटीवी और मोबाइल लेकेशन के आधार पर पुलिस ने बलात्कारी युवक को गुजरात से गिरफ्तार कर लिया। कल्याण के डीसीपी विवेक पानसरे ने महात्मा फुले पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संभाजी जाधव, एपीआई दीपक सरोदे, एपीआई प्रकाश पाटील और महिला पुलिस उप निरीक्षक मंजुषा शेलार सहित जांच टीम की सराहना करते हुए कहा कि कल्याण से सीएसटी और गुजरात तक पुलिस टीम ने पीछा कर आखिरकार बलात्कारी को पकड़ ही लिया। बताया जाता है कि आरोपी अश्विनभाई सरतानभाई राठवा गुजरात का रहने वाला है और वर्तमान में ठाणे के कुंभारवाड़ा में रहता था। पुलिस ने युवती का मोबाइल फोन बरामद कर लिया है। फिलहाल आरोपी को हिरासत में लेकर महात्मा फुले पुलिस पूछताछ कर रही है।