दो-गज ज़मीन के लिए दर-दर भटक रहे डोंबिवली के मुसलमान, एमपीसीसी के सचिव मुथा ने की आला अधिकारियों चर्चा

दो-गज ज़मीन के लिए दर-दर भटक रहे डोंबिवली के मुसलमान, एमपीसीसी के सचिव मुथा ने की आला अधिकारियों चर्चा…

प्रशासन ने दिया जल्द रास्ता निकालने का भरोसा..

एसएन दुबे

कल्याण- डोंबिवली के मुसलमान दफ़नभूमि के लिए वर्षों से भटक रहे हैं लेकिन उन्हें सुपुर्द-ए-खाक होने के लिए दो-गज जमीन नसीब नहीं हो रहा है। बताया जाता है कि डोंबिवली का मुस्लिम समाज वर्षों से कब्रिस्तान की मांग कर रहा है,जिसे प्रशासन द्वारा अनदेखा किया जा रहा था। मंगलवार को एमपीसीसी के सचिव एवं शिक्षण मंडल के पूर्व सभापति प्रकाश मुथा की अगुवाई में पार्टी का एक शिष्टमंडल केडीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त सुनील पवार से मिला। ज्ञापन देने के बाद एमपीसीसी के सचिव प्रकाश मुथा ने उनसे चर्चा की और जल्द से जल्द दफनभूमि उपलब्ध कराने की बात कही। अतिरिक्त आयुक्त सुनील पवार ने टाउन प्लानिंग के अधिकारियों से बात कर शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि दो दिनों के भीतर इस मुददे को सुलझा लिया जाएगा। इस मौके पर मनपा मुख्यालय में एमपीसीसी के सचिव एवं मुथा कालेज के चेयरमैन प्रकाश मुथा के साथ जिला उपाध्यक्ष शिबू शेख, कांग्रेस के पूर्व नगरसेवक इफ्तेखार खान, सुजाता परब, वंदना जगताप, आज़म शेख, निसार सय्यद, शमशेर खान, हारून खान, जावेद शेख, शब्बीर शेख, वजाद गुड्डू खान, कादर भाई, अमीन कोतवाल और शिवा कनौजिया सहित तमाम कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: