
आटगांव में डिवाडर तोड़कर टैंकर पहुंचा रेलवे ट्रैक पर, घण्टों रेल सेवा हुई बाधित…
क्रेन की मदद से फायरकर्मियों ने निकाला बाहर…
फंसे यात्रियों को एसटी बस से किया गया रवाना…
एसएन दुबे
कल्याण- सोमवार देर रात मध्य रेलवे के आटगांव स्टेशन के करीब एचपी गैस कंपनी का एक टैंकर डिवाडर तोड़कर रेलवे ट्रैक पर जाकर अड़क गया, जिससे कई घण्टों तक रेल सेवा बाधित रही। बताया जाता है कि इस दुर्घटना के ठीक 20 मिनट पहले एक लोकल ट्रेंन वहां से पास हुई थी। उप जिलाधिकारी शिवाजी पाटील ने बताया कि टैंकर गैस भरने के लिए तुर्भे जा रहा था कि अचानक यह दुर्घटना हो गई। दुर्घटना की वजह से कसारा-कल्याण रेलमार्ग घण्टों बाधित रहा। देर रात क्रेन की मदद से दमकलकर्मियों ने टैंकर को रेलवे लाइन से खींचकर बाहर किया। उसके बाद रेल यातायात शुरू हुई। वहीं कल्याण और कसारा स्टेशन पर फंसे यात्रियों को एसटी बस से उनके गंतव्य तक रवाना किया गया। बताया जाता है कि टैंकर काफी स्पीड में था और अचानक टायर फटने की वजह से ड्राइवर का नियंत्रण छूट गया, जिसके कारण यह हादसा हुआ। हादसे में किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ और ट्रेनों का संचालन नियमित बताया जा रहा है।