
जिले में प्रथम क्रमांक आने से कल्याण यातायात निरीक्षक सम्मानित, 300 बुलेट चालकों पर कार्रवाई 12 लाख दंड भी वसूल…
ट्रैफिक नियमों का उलंघन करने वालों पर कार्रवाई तय- सुखदेव पाटील
एसएन दुबे
कल्याण- ठाणे जिले में कल्याण पश्चिम यातायात विभाग ट्रैफिक कार्रवाई में प्रथम क्रमांक आने की वजह से डीसीपी बालासाहेब पाटिल ने कल्याण के यातायात निरीक्षक सुखदेव पाटिल को प्रमाण पत्र के साथ स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया। बतादें कि सर्व प्रथम ठाणे जिले में बुलेट मोटरसाइकिल के अंदर मोडिफाई की हुई साईलेंसर के ऊपर कार्रवाई का काम कल्याण पश्चिम यातायात विभाग ने शुरू की। लगातार किए गए कार्रवाई के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने लगभग 300 से ऊपर बुलेट चालकों पर कार्रवाई करते हुए एक महीने के भीतर 12 लाख रूपए दंड भी वसूल किया। इसके अलावा वाहनो पर लगे ब्लैक फ़िल्म को लेकर सैकड़ो गाड़ियों पर कार्रवाई की गई जो अभी भी निरन्तर जारी है। ट्रैफिक विभाग के इंचार्ज सुखदेव पाटिल ने बताया कि कल्याण पश्चिम में आरटीओ के आंकड़े के मुताबिक अधिकांश बुलेट गाड़ियों पर कार्रवाई की जा चुकी है। बचे-खुचे गाड़ियों के मालिक को नोटिस दिया गया है। ताकि बुलेट चालक अपना ओरिजिनल साइलेंसर लगवाकर अपना प्रमाणपत्र ट्रैफिक कार्यालय में जमा करें। विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को धन्यवाद करते हुए सुखदेव पाटील ने कहा कि बुलेट और ब्लैक फ़िल्म के ऊपर निरन्तर कार्रवाई जारी रहेगी। साथ ही जो ट्रैफिक नियमों का उलंघन करेगा उसपर विभागीय कार्रवाई होना तय है।