
स्टेशन पर हत्या कर फेंकी गई लाश मिलने से मची खलबली..
मृतक के हाथ पर बादाम और डीएल के चिन्ह…
सीसीटीवी के आधार पर हत्यारे की तलाश जारी…
एसएन दुबे
कल्याण- कल्याण के प्लेटफार्म नम्बर एक पर हत्या कर फेंकी गई युवक की लाश मिलने से सनसनी फैली हुई है। देखने में उसकी उम्र 28 लग रही है और उसके हाथ पर बादाम के चिन्ह और डीएल लिखा हुआ है। बताया जाता है कि स्टेशन मास्टर सी.के.प्रसाद ने कल्याण जीआरपी को फोन कर इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाल्मीक शार्दुल और पुलिस उप निरीक्षक जी.बी.राणे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल सुरू किया। जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाल्मीक शार्दुल ने बताया कि मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार किया गया है। मौका-मुआयना के बाद फौरन फारेंसिंक टीम को बुलाया गया। फारेंसिंक टीम ने उन सारे बिंदुओं को खंगाला जिससे सुराग मिल सके। पुलिस ने युवक के पहचान की कोशिश की लेकिन उसके हाथ पर बादाम के चिन्ह और डीएल लिखा होने के अलावा कुछ भी नहीं मिला जिससे मृतक की पहचान हो सके। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और सीसीटीवी के आधार पर पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी हुई है।