
रिक्शा चालकों ने की युवती और उसके दो दोस्तों की सरेआम पिटाई, मनचले रिक्शा चालक सहित 9 गिरफ्तार..
सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल..
एसएन दुबे
कल्याण- हाथ जोड़कर विनंती करने के बाद भी रिक्शा चालकों को दया नहीं आई और वे दो युवक और एक युवती को सरेआम सड़क पर पीटते रहे। घटना कल्याण पूर्व के काटेमानिवली की है। शुक्रवार देर रात एक युवती रिक्शा से अपने घर जा रही थी। रास्ते में मनचले रिक्शा चालक ने युवती के साथ छेड़खानी करने लगा। युवती ने फौरन इस घटना की जानकारी अपने दोस्तों को दी। राहुल गडेकर और बंटी प्रधान नामक दो दोस्त वहां पहुचे और रिक्शा वाले से छेड़खानी के बारे में पूछा। रिक्शा चालक और लड़की के दोनों दोस्तों के बीच बहस होती रही। इस बीच कुछ लोग और रिक्शा चालक भी जमा हो गए। रिक्शा चालकों ने साथी रिक्शा चालक का पक्ष लेते हुए दोनों युवक और युवती की जमकर पिटाई की। युवक हाथ जोड़कर दया की भीख मांगते रहे बावजूद इसके लोग बेल्ट से मारते रहे। कुछ देर बाद मौके पर पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराई। उसके बाद सभी को कोलसेवाड़ी थाने में लाया गया। काफी देर बाद युवकों की शिकायत पर कोलसेवाड़ी पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज की गई। इस मामले में डीसीपी विवेक पानसरे ने कहा कि 9 आरोपियों को अब तक गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की तहकीकात की जा रही है।