
प्रचंड महामारी में डॉक्टरों ने बढ़ाया हौसला- डा.सुर्यवंशी
डाक्टर्स-डे पर मनपा आयुक्त ने किया कोविड योद्धाओं को सम्मानित..
36 आरोग्य केंद्र स्थापित करने की योजना..
एसएन दुबे
कल्याण- कल्याण के वसंतवेली में डाक्टर्स-डे पर कोविड योद्धाओं को सम्मानित करते हुए मनपा आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी ने कहा कि प्रचंड महामारी में कल्याण-डोंबिवली के डॉक्टरों ने साहस को और दो-गुना कर दिया जिससे कोविड जैसी खतरनाक बीमारी पर काबू पाया जा सका। डाक्टर्स-डे पर वसंतवेली में महिलाओं के लिए ऑपरेशन थियेटर और ओपीडी सहित सुविधायुक्त प्रसूतिगृह का शुभारंभ किया गया। केडीएमसी की वैद्यकीय आरोग्य अधिकारी डा.अश्विनी पाटील ने प्रस्तावित भाषण किया। अतिरिक्त आयुक्त सुनील पवार ने कहा कि यदि कोरोना की तीसरी लट भी आ गई तो आप सभी के सहयोग से वह भी संकट निकल जाएगा। शहर अभियंता सपना कोली ने कहा कि डाक्टरों और इंजीनियरों की वजह से हम कोरोना पर विजय प्राप्त किए हैं। कल्याण मनपा आयुक्त ने डाक्टर्स-डे पर लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि फिलहाल 25 आरोग्य केंद्र और भविष्य में 36 आरोग्य केंद्र स्थापित करने की योजना है। डाक्टर्स-डे पर शहर के तमाम डाक्टरों के अलावा आईएमओ और नीमा संगठन से जुड़े डाक्टर और महापालिका के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।