केंद्रीय पुरस्कार के लिए मनपा आयुक्त का नागरिक सम्मान, कल्याण और वाराणसी देश में अव्वल

केंद्रीय पुरस्कार के लिए मनपा आयुक्त का नागरिक सम्मान, कल्याण और वाराणसी देश में अव्वल….

100 शहरों ने लिया था हिस्सा….

एसएन दुबे

कल्याण- कल्याण-डोंबिवली और उत्तर प्रदेश के वाराणसी शहर को संयुक्त रूप से केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्रालय द्वारा मिले कोविड 19 पुरस्कार को लेकर बुधवार को मनपा आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी का नागरिक सत्कार किया गया। शिक्षण मंडल के पूर्व सभापति एवं मुथा कालेज के चेयरमैन प्रकाश मुथा ने कल्याण के ज्वेलर्स ऐशो.की ओर से डा.सुर्यवंशी का स्वागत किया। इस मौके पर युवा समाजसेवी जयदीप सानप, पूर्व नगरसेवक इफ्तेखार खान, अग्रवाल कालेज के ट्रस्टी मुन्ना पांडे, संजय सविंदर के अलावा मुथा कालेज, कमलादेवी कालेज आदि की प्रिंसिपल सहित शहर के तमाम व्यापारी मौजूद थे। इस मौके पर शिक्षण मंडल के पूर्व सभापति एवं मुथा कालेज के चेयरमैन प्रकाश मुथा ने कहा कि हम सभी का सौभाग्य है कि केंद्र द्वारा कल्याण-डोम्बिबली महानगर पालिका को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। सम्मान के बाद मनपा आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी ने कहा कि इस प्रतियोगिता में 100 से अधिक शहरों ने हिस्सा लिया था। जिसमें कल्याण का नाम आना हम सभी के लिए गौरव की बात है। बतादें कि केडीएमसी का प्रजेंटेशन स्मार्ट कल्याण-डोंबिवली डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड ने प्रस्तुत किया था। केडीएमसी और वाराणसी को केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी द्वारा संयुक्त रूप से विजेता घोषित कर सम्मानित किया गया। इसी को लेकर सोमवार को मनपा मुख्यालय में आयुक्त एवं उनके सहकर्मियों का नागरिक सत्कार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: