
कल्याण में डब्लूआईआरसी और एसआरवी ग्रुप द्वारा 250 लोगों का टीकाकरण…
लोगों ने संस्था पदाधिकारियों का आभार प्रकट किया…
एसएन दुबे
कल्याण- इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट ऑफ इंडिया की डब्लूआईआरसी शाखा कल्याण-डोंबिवली एवं एसआरवी ग्रुप ऑफ हास्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को कल्याण के महाजनवाड़ी हाल में 250 लोगों को कोविड वेक्सीन लगाया गया। इस मौके पर डब्लूआईआरसी कल्याण-डोंबिवली युनिट के चेयरमैन सीए जीतू रामरख्यानी,सेक्रेटरी सीए पराग प्रभुदेसाई, वाइस चेयरमैन सीए कौशिक गडा, कोआर्डिनेटर सीए व्योमेश पाठक, कोआर्डिनेटर सीए अंकित अग्रवाल के अलावा शाखा नामिनी सीए मुर्तुझा कांचवाला सहित तमाम लोग मौजूद थे। सीए संस्था के चेयरमैन जीतू रामरख्यानी ने कहा कि एसआरवी ग्रुप की सहयोग से संस्था की ओर से एक छोटी सी पहल की गई है और आज 250 लोगों का वेक्सीनेशन किया गया है। वहीं संस्था के सेक्रेटरी सीए पराग प्रभुदेसाई ने कहा कि डब्लूआईआरसी की कल्याण-डोंबिवली युनिट हमेशा सामाजिक कार्यों में तत्पर रहती है। उन्होंने कहा कि आगे भी हम सबका प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों का वेक्सिनेशन कराया जाय।