
स्थगन आदेश की समय सीमा समाप्त होते ही मनपा ने चलाया बुलडोजर…
धोखादायक दो मंजिली इमारत जमींदोज…
एसएन दुबे
कल्याण- स्थगन आदेश की समय सीमा समाप्त होते ही महापालिका प्रशासन ने कल्याण के रामबाग में सगुन नामक ग्राउंड प्लस टू की एक इमारत को ज़मींदोज कर दिया। मनपा की जनसंपर्क अधिकारी माधवी पोफले ने बताया कि यह इमारत जर्जर हो चुकी थी और इस पर कोर्ट का स्थगन आदेश था। स्थगन आदेश की समय सीमा समाप्त होते ही प्रभाग क्षेत्र अधिकारी चंद्रकांत जगताप दल-बल के साथ रामबाग पहुंचे और ग्राउंड प्लस टू दो मंजिली इमारत को जमींदोज कर दिया। बतादें कि मनपा आयुक्त डा.विजय सुर्यवंशी ने सभी वार्ड आफिसरों को दिशा निर्देश दिया है कि प्रभाग के अंदर खतरनाक अति धोखादायक इमारतों को तोड़ दिया जाय ताकि किसी जान-माल का नुकसान न हो। मनपा प्रशासन द्वारा बार-बार नोटिस जारी करने के बाद भी कुछ लोग जर्जर इमारतों में रह रहे हैं। जिसमें बरसात के दौरान कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है।