हत्या की साजिश रचने वाले सुपारी किल्लर को कल्याण क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार

हत्या की साजिश रचने वाले सुपारी किल्लर को कल्याण क्राइम ब्रांच ने किया गिरफ्तार..

आगामी कार्रवाई के लिए जयपुर पुलिस के हवाले किया गया….

डोंबिवली छोड़ जयपुर जाने के बाद भी मुसीबत कम नहीं हुई…

व्यापारी के उपर तीन राउंड चलाई गई थी गोली….

एसएन दुबे

कल्याण- राजस्थान के एक व्यापारी का हत्या की साजिश रचने वाले सुपारी किल्लर को गिरफ्तार कर कल्याण क्राइम ब्रांच ने जयपुर पुलिस के हवाले किया है। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजू जॉन ने बताया कि आदित्य जैन नामक व्यापारी 2018 से 2020 तक परिवार के साथ डोंबिवली में रहते थे। जान-पहचान की वजह से कमलेश शेषराव शिंदे नामक व्यक्ति अक्सर उनके दुकान में आया-जाया करता था। इसी दौरान कमलेश व्यापारी आदित्य की पत्नी शेफाली से एकतरफा प्यार करने लगा। जिसके बाद घरवालों की मुसीबतें बढ़ गई और आरोपी कमलेश उनके परिवार को तकलीफ देने लगा। कमलेश शिंदे की यातनाओं से परेशान होकर आदित्य जैन का परिवार डोंबिवली छोड़कर जयपुर चला गया फिर भी उनकी मुसीबत कम नहीं हुई। 16 जून को आदित्य जैन अपने गाड़ी की सफाई कर रहे थे उसी दौरान मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उन पर तीन गोलियां चलाई जिसमें 1 गोली आदित्य को लगी। गोली लगने के बाद आदित्य जैन बुरी तरह घायल हो गए। क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संजू जॉन ने बताया कि राजस्थान पुलिस को इस घटना की लीड मिली थी और सोमवार 21 जून को कल्याण और उल्हासनगर युनिट की मदद से हत्या की सुपारी देने वाले किल्लर कमलेश शेषराव शिंदे को डोंबिवली से गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई के लिए राजस्थान के जयपुर पुलिस के हवाले कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: