
टीकाकरण अभियान के नाम पर लोगों को लूट रही है भाजपा, 780 रुपए में बेच रही वेक्सीन….
इसे कहते हैं आपदा में अवसर की तलाश…
टीकाकरण के नाम लोगों को गुमराह कर रहे भाजपा नेता- विधायक भोईर
एसएन दुबे
कल्याण- कोरोना मुक्त भारत के नाम पर लसीकरण अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी के नेता लोगों को मूर्ख बनाकर ठगना सुरू कर दिए हैं। कल्याण के चिकणघर में वेक्सिनेशन के नाम पर लोगों से 780 रुपए वसूल किया जा रहा है। खासबात यह है कि देश के प्रधानमंत्री सहित स्थानीय सांसद और नगरसेवकों का बैनर लगाकर 21 जून से 25 जून तक लसीकरण अभियान का नाम दिया गया है जो लोगों को हजम नहीं हो रहा है। राज्य सरकार और स्थानीय केडीएमसी प्रशासन लोगों को निःशुल्क वेक्सीन दे रही है। वहीं भाजपा के कुछ नेताओं ने इसे व्यवसाय का रूप दे दिया है और पार्टी के नाम पर लोगों को ठगा जा रहा है। दिए गए नम्बर पर वेक्सिनेशन के लिए संपर्क करने वाले कई लोगों ने कहा कि होर्डिंग-बोर्डिंग के हिसाब से लग रहा था कि निःशुल्क होगा या पहले जैसा अधिकतम 250 रुपए लगेगा। लेकिन यहां तो लसीकरण के नाम पर 780 रुपए रखा गया है जो एक साधारण परिवार के लिए मुमकिन नहीं है। इस मामले में बीजेपी सांसद कपिल पाटील के कार्यालय प्रमुख स्वप्निल काठे ने कहा कि कपिल पाटील फाउंडेशन और एक निजी अस्पताल के संयुक्त तत्वाधान में टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। वहीं कल्याण पश्चिम के विधायक विश्वनाथ भोईर ने इसे गलत बताते हुए कहा कि 150 रुपए में वेक्सीन मिल रही है तो भाजपा नेताओं द्वारा टीकाकरण के नाम पर 780 रुपए वसूल करना लोगों को गुमराह करने जैसा है।