
वसंत हाइट्स इमारत के बिल्डर पर धोखाधड़ी का मामला दर्ज, 26 लाख देने के बाद भी ठोकर खाने को मजबूर
मानपाड़ा पुलिस जुटी मामले की जांच में…
गोलवली के आजदे गांव की घटना…
एसएन दुबे
कल्याण- डोंबिवली के मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में एक भवन निर्माता के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। मानपाड़ा पुलिस के अनुसार म्हात्रे नगर, डोंबिवली पूर्व के रहने वाले माणिक उमरशी मैसरी नामक व्यक्ति ने दिसंबर 2020 में गोलवली के पास आजदे स्थित वसंत हाइट्स नामक इमारत की सातवीं मंजिल पर 705 नम्बर का फ्लैट बुक किया था। फ्लैट की एवज में माणिक ने भवन निर्माता वीरल पैठाणी को 26 लाख 14 हजार 650 रुपए भुगतान भी कर दिए, लेकिन अभी तक बिल्डर ने उन्हें न तो पजीशन (ताबा) दिया है और ना ही रजिस्ट्री कर रहा है। पुलिस के अनुसार शिकायतकर्ता माणिक उमरशी मैसरी द्वारा बार-बार पूछने पर बिल्डर गाली-गलौज और मारने पीटने की धमकी दे रहा है। बताया जाता है कि शिकायतकर्ता ने लेन-देन के सारे कागजात मानपाड़ा पुलिस के पास बतौर सबूत पेश किया है। डोंबिवली की मानपाड़ा पुलिस धोखाधड़ी और धमकी का मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुटी है।