बिड़ला महाविद्यालय में स्वर्ण जयंती महोत्सव की सुरुआत, पद्म भूषण श्रीमती राजश्री बिड़ला ने दी बधाई

बिड़ला महाविद्यालय में स्वर्ण जयंती महोत्सव की सुरुआत, पद्म भूषण श्रीमती राजश्री बिड़ला ने दी बधाई…

स्थापना के पचास वर्ष पूर्ण..

एसएन दुबे

कल्याण- स्थापना के पचास वर्ष पूर्ण होने पर कल्याण के बिड़ला महाविद्यालय में स्वर्ण जयंती महोत्सव उत्साह पूर्वक मनाया गया। इस मौके पर महाविद्यालय की मुख्य संरक्षिका पद्म भूषण श्रीमती राजश्री बिड़ला ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए महाविद्यालय के उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाओं के साथ सभी को बधाई दी। बिड़ला समूह की कंपनी सेंचुरी रेयान के चेयरमैन ओ.आर.चितलांगे ने राजश्री बिड़ला का स्वागत किया। महाविद्यालय के निदेशक एवं मुंबई विद्यापीठ के पूर्व उप कुलगुरू डा.नरेश चंद्र ने महाविद्यालय के उद्देश्य एवं कार्य प्रणाली से सभी को अवगत कराया। बतादें कि महाविद्यालय के संस्थापक पूज्य बसंत कुमार बिड़लाजी का यह जन्म शताब्दी वर्ष है। इसलिए महाविद्यालय की प्रबंधन समिति ने इस वर्ष को स्वर्ण जयंती वर्ष के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। जिसका उदघाटन गुरुवार को महाविद्यालय की मुख्य संरक्षिका पद्म भूषण श्रीमती राजश्री बिड़ला ने किया। बताया जाता है कि इस उपलक्ष्य में महाविद्यालय द्वारा विविध शैक्षणिक, सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन बड़े पैमाने पर किया जाएगा। जिसमें शिक्षा, संस्कृति एवं खेल जगत के कई गणमान्य व्यक्तियों को निमंत्रित करने की योजना बनाई गई है। महाविद्यालय के प्राचार्य डा.अविनाश पाटील ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्वर्ण जयंती वर्ष को लेकर शिक्षक एवं विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: