बाजार निरीक्षक 16 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार

बाजार निरीक्षक 16 हजार रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार….

कल्याण के एपीएमसी मार्केट की घटना…

वर्षों से चला आ रहा है हेराफेरी का गोरखधंधा…

एसएन दुबे

कल्याण- फूल की जगह भाजीपाला का लाइसेंस देने वाले कल्याण कृषि उतपन्न बाजार समिति के निरीक्षक जयवंत गजानन अधिकारी नामक व्यक्ति को 16 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए ठाणे एंटीकरप्शन ब्यूरो के अधिकारियों ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। बताया जाता है कि कल्याण के एक व्यापारी से फूल की लाइसेंस को भाजीपाला में हस्तांतरित करने के लिए एपीएमसी के निरीक्षक जयवंत अधिकारी ने 16 हजार रुपए रिश्वत की डिमांड की। शिकायतकर्ता ने निरीक्षक की बात मान ली और इसकी सूचना ठाणे एसीबी को दी।बुधवार शाम एसीबी के अधिकारियों ने जाल बिछाया और एपीएमसी के निरीक्षक जयवंत अधिकारी को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। बतादें कि फूल मार्केट और भाजीपाला बाजार में दुकानों के हेराफेरी का गोरखधंधा वर्षों से चला आ रहा है। फूल बाजार में कुछ तथाकथित दलाल दूसरों के नाम का गाला कब्जा किए हुए हैं, और अधिकारियों से साठ-गांठ कर उसे अन्य के नाम हस्तांतरित करवा देते हैं और मूल मालिक हाथ मलते रह जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: