
बारह दिन बाद फ़टका गैंग का मुखिया गिरफ्तार….
चलती ट्रेंन में टीवी अभिनेत्री अंजीता के साथ हुआ था हादसा...
पुलिस ने किया 8 मामलों का खुलासा...
एसएन दुबे
कल्याण- बारह दिन बाद आखिकार फ़टका गैंग के मुखिया को गिरफ्तार कर जीआरपी ने 8 मामलों का खुलासा किया है। बतादें कि 4 जून को अंधेरी की रहने वाली अंजीता अधिकारी नामक टीवी अभिनेत्री पटना एक्सप्रेस से मुंबई आ रही थी।फोन पर बात करते समय आंबिवली और कल्याण के बीच फ़टका गिरोह के मुखिया राजु केंगर ने हाथ पर फटका मारा और मोबाइल गिरने के बाद लेकर चंपत हो गया। अंजीता ने इस घटना की शिकायत कल्याण जीआरपी थाने में दर्ज कराई थी। बारह दिन की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार कल्याण जीआरपी ने फ़टका गैंग के मुखिया राजु केंगर को गिरफ्तार कर 8 मामलों का खुलासा किया है। जीआरपी के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक वाल्मीक शार्दुल ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी आंबिवली के लहूजीनगर का रहने वाला है और इस घटना के पहले वह 7 वारदात को अंजाम दे चुका है। यह आठवां वारदात है जिसमें वह पकड़ा गया है। पुलिस ने अभिनेत्री अंजीता की मोबाइल के साथ अन्य कई और मोबाइल फोन बरामद किए हैं जो लोकल और मेल ट्रेंन के यात्रियों को फटका मारकर बटोरा गया था। फिलहाल दो दिन का रिमांड लेकर पुलिस फटका गैंग के मुखिया से पूछताछ कर रही है।