मास्टर माइंड के बाद वसई पुलिस का हमलावर भी गिरफ्तार, 22 की उम्र में 56 वारदात

मास्टर माइंड के बाद वसई पुलिस का हमलावर भी गिरफ्तार, 22 की उम्र में 56 वारदात…

लाखो की आभूषण और हथियार सहित 16 गाड़ियां बरामद…

एसएन दुबे

कल्याण- वसई पुलिस टीम पर हमले के मास्टर माइंड के बाद कल्याण पुलिस ने हमलावर को भी गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया हमलावर शातिर अपराधी बताया जा रहा है जो महज 22 साल की उम्र में अब तक 56 वारदात को अंजाम दे चुका है। मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में इस आशय की जानकारी देते हुए कल्याण के डीसीपी विवेक पानसरे ने बताया कि खड़गपाड़ा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक पवार के मार्गदर्शन में एएसआई मधुकर दाभाड़े, अशोक आहेर, जितेंद्र ठोके, अशोक पवार, सदाशिव देवरे, सुनील पवार, आनंदा कांगरे, चेतन खांबेकर, दीपक थोरात और सुरेश बड़े की टीम ने आम्बिवली स्थित ईरानी बस्ती में छापा मारकर अब्दुल्ला संजय ईरानी उर्फ सैयद को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार के बाद पुलिस ने 1 लाख 75 हजार के आभूषण और 16 मोटरसाइकिल सहित धारदार हथियार भी बरामद किया है। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अशोक पवार के अनुसार कल्याण,ठाणे, मुंबई और नवीमुंबई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न थानों में 56 अपराध दर्ज हैं। खड़गपाड़ा पुलिस को भारी मशक्कत के बाद यह आरोपी हाथ लगा है। क्योंकि वसई पुलिस पर हमला करने बाद से यह फरार था जिसके तलाश में कल्याण पुलिस लगी हुई थी। बतादें कि हाल ही खड़गपाड़ा पुलिस ने वसई पुलिस पर हमले के मास्टर माइंड कुख्यात अपराधी हैदर इराणी को गिरफ्तार किया था जिसके उपर 100 से अधिक मामले दर्ज हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: