
राकांपा के वर्धापन दिवस पर टिटवाला में वृक्षारोपण अभियान…
निसर्ग को संरक्षित रखने का दिया गया सन्देश..
एसएन दुबे
कल्याण- राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वर्धापन दिवस पर पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा टिटवाला में वृक्षारोपण कर निसर्ग को संरक्षित रखने का सन्देश दिया गया। ‘क’ प्रभाग क्षेत्र के अध्यक्ष दिनेश परदेशी ने बताया कि जिलाध्यक्ष अप्पा शिंदे के मार्गदर्शन में राकांपा के वर्धापन दिन पर टिटवाला में विभिन्न प्रकार के 70 पौधे लगाए गए। साथ ही यह संदेश दिया गया कि निसर्ग को संरक्षित करना हम सभी का दायित्व है। पेड़-पौधे हमे नैसर्गिक आक्सीजन प्रदान करते हैं, इसलिए अधिक से अधिक मात्रा में वृक्ष लगाने की आवश्यकता है। वृक्षारोपण अभियान में कल्याण पश्चिम विधानसभा अध्यक्ष संदीप देसाई और युवानेता दिनेश परदेशी के अलावा उदय जाधव, गणेश कोनकर, सचिन सालियन, योगेश माली, भगवान साठे, अण्णा तरे, सचिन बोरडे, अनिल लबडे एवं वार्ड अध्यक्ष पियुष मुजुमदर सहित राकांपा के तमाम कार्यकर्ता मौजूद थे।