
धर्मवीर स्व.आनंद दिघे के नाम पर फिरते अस्पताल का उदघाटन, 24 घन्टे डाक्टर और नर्स की सुविधा उपलब्ध
आक्सीजन-आईसीयू के अलावा मेडिसीन भी मौजूद…
शिंदे फाउंडेशन की पहल से सुरू हुई सेवा…
एसएन दुबे
कल्याण- युवासेना प्रमुख एवं राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के जन्म दिन के उपलक्ष्य में डा.श्रीकांत शिंदे फाउंडेशन की ओर से धर्मवीर स्व.आनंद दिघे के नाम पर फिरता अस्पताल का उदघाटन किया गया। रविवार को कल्याण पूर्व के नेवाली में इस फिरते दवाखाना का उदघाटन करते हुए कल्याण के सांसद डा.श्रीकांत शिंदे ने कहा कि एम्बुलेंसयुक्त इस अस्पताल में आक्सीजन, आईसीयू, मेडिसीन के अलावा 24 घन्टे डाक्टर और नर्स की सुविधा प्रदान की गई है। कल्याण के ग्रामीण भाग में यह फिरता दवाखाना संजीवनी का काम करेगा। इसे घर-घर पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा इमरजेंसी पड़ने पर इस अत्याधुनिक एम्बुलेंसयुक्त अस्पताल द्वारा मरीजों को बड़े अस्पताल में शिप्ट करने की भी व्यवस्था की गई है। सांसद शिंदे ने कहा कि हमारा मकसद है लोगों की सेवा करना। ग्रामीण भाग में जो लोगों को दिक्कत हो रही थी उसे ध्यान में रखते हुए यह योजना सुरु की गई है, ताकि ग्रामीण भाग में किसी बीमार व्यक्ति को परेशानी न हो। उदघाटन के दौरान शिवसेना के डोंबिवली शहर प्रमुख राजेश मोरे के अलावा तमाम शिवसैनिक और ग्रामस्थ मौजूद थे।