
आशिक ने ही किया था मासूका का अपहरण,कुशीनगर एक्सप्रेस की घटना रेलवे क्राइम ब्रांच ने किया बरामद..
आरोपी कल्याण जीआरपी के हवाले…
एसएन दुबे
कल्याण- कुशीनगर एक्सप्रेस से अपहृत हुई नाबालिग युवती को बरामद कर रेलवे पुलिस की क्राइम ब्रांच ने अग्रिम कार्रवाई के लिए कल्याण जीआरपी के हवाले किया है। घटना 8 जून की है। महाराष्ट्रनगर, मानखुर्द मुंबई के रहने वाले किसन कन्हई सहानी नामक व्यक्ति कुशीनगर एक्सप्रेस से गांव से मुंबई आ रहा था। कसारा-कल्याण के बीच उनके नाबालिग लड़की का किसी ने अपहरण कर लिया। कल्याण पहुंचने के बाद सहानी ने इस घटना की शिकायत रेलवे पुलिस से की। घटना की जांच रेलवे पुलिस के क्राइम ब्रांच को दी गई। सहायक पुलिस निरीक्षक ए.सी.शेख की टीम ने जब जांच-पड़ताल सुरु की तो मोबाइल का लोकेशन डोंबिवली बता रहा था। क्राइम ब्रांच ने लोकेशन के आधार पर अपहृत लड़की का तलाश सुरु किया और डोंबिवली के सागर्ली एरिया से नाबालिग युवती को बरामद कर लिया। क्राइम ब्रांच के सहायक पुलिस निरीक्षक ए.सी.शेख के अनुसार लड़की का प्रेमी अजीत ओमप्रकाश विश्कर्मा नामक युवक ही युवती का अपहरण किया था और उसे डोंबिवली के सागांव में अपने चचेरे भाई नितिन विश्वकर्मा के घर में रखा था। पुलिस के अनुसार यह प्रेम-प्रसंग का मामला है और आरोपी और युवती दोनों मानखुर्द के ही रहने वाले हैं। फिलहाल क्राइम ब्रांच की टीम ने नाबालिग युवती को बरामद कर अपहरण करने वाले प्रेमी अजीत ओमप्रकाश विश्कर्मा को गिरफ्तार कर कल्याण जीआरपी के हवाले किया है।