
वसई पुलिस टीम पर हुए हमले का मास्टर माइंड गिरफ्तार….
महाराष्ट्र में 100 से अधिक अपराध को दे चुका है अंजाम….
कल्याण पुलिस गिरफ्तार करने में हुई कामयाब…
एसएन दुबे
कल्याण- वसई पुलिस टीम पर हुए हमले का मास्टर माइंड एवं महाराष्ट्र में 100 से अधिक अपराध को अंजाम देने वाले कुख्यात अपराधी हैदर इराणी को कल्याण पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बतादें कि 2 मार्च 2021 को वसई क्राइम ब्रांच की टीम इस अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए कल्याण आई थी। पुलिस ने जब आंबिवली के इराणी बस्ती में छापा मारकर हैदर को गिरफ्तार करने की कोशिश की तो ईरानियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया और उस दरम्यान मौका पाकर हैदर तहजीब ईरानी फरार हो गया। शनिवार को कल्याण की खड़गपाड़ा पुलिस को सूचना मिली और लाव-लश्कर के साथ ईरानी बस्ती में छापा मारकर पुलिस ने हैदर को दबोच लिया। पुलिस के अनुसार इस कुख्यात अपराधी पर कल्याण-डोंबिवली में 25 मामले, मुंबई में 30 और राज्यभर में 100 से अधिक मामले दर्ज हैं। चैन स्नेचिंग, चोरी, डकैती और लूटपाट का इसे मास्टर माइंड समझा जाता है। बताया जाता है कि हैदर ईरानी नामक यह आरोपी मेल गाड़ियों के एसी डिब्बे में भी कई वारदात को अंजाम दे चुका है। पुलिस मार्च से ही इसके तलाश में जुटी थी और आखिरकार खड़गपाड़ा पुलिस को गिरफ्तार करने में सफलता मिल ही गई। फिलहाल खड़गपाड़ा पुलिस हैदर को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है।