परिवहन मुख्यालय से सेवानिवृत्त अधिकारी का सर्विस बुक गायब होने से मची खलबली

परिवहन मुख्यालय से सेवानिवृत्त अधिकारी का सर्विस बुक गायब होने से मची खलबली…..

अब तक रिटायरमेंट का कोई लाभ नहीं मिला,
धक्के खाने को मजबूर..

लेखा परीक्षण विभाग की लापरवाही उजागर…

एसएन दुबे

कल्याण- केडीएमसी के परिवहन उपक्रम से सेवानिवृत्त हुए एक अधिकारी की सेवा पुस्तिका गायब होने से परिवहन मुख्यालय में खलबली मची है। बतादें कि परिवहन निरीक्षक श्याम पष्टे 31 मई 2021 को महापालिका की परिवहन उपक्रम से सेवानिवृत्त हो चुके हैं, लेकिन उनकी सेवा पुस्तिका (सर्विस बुक) नहीं मिलने के कारण उन्हें अब तक रिटायरमेंट का कोई लाभ नहीं मिला है। बताया जाता है कि किसी भी सरकारी कर्मचारी के रिटायर होने पर अगले ही दिन उसके खाते में पैसा ट्रांसफर कर दिया जाता है और एक महीना बाद वह पेंशन का हकदार हो जाता है। परिवहन मुख्यालय से सर्विस बुक गायब होना लेखा परीक्षक विभाग की लापरवाही मानी जा रही है। सेवानिवृत्त अधिकारी श्याम पष्टे ने लेखाधिकारियों पर साजिश का आरोप लगाते हुए कहा कि रिटायरमेंट के बाद क्या मैं इसी तरह धक्के खाता रहूं। वहीं इस मामले में परिवहन उपक्रम के व्यवस्थापक डा.दीपक सावंत ने सर्विस बुक गायब होने की पुष्टि करते हुए कहा कि छानबीन की जा रही है और जल्द ही पता लगा लिया जाएगा। बताया जाता है कि श्याम पष्टे के साथ तीन बस ड्राइवर और कंडक्टर भी रिटायर हुए थे। परिवहन व्यवस्थापक डा.सावंत ने चारों की सर्विस बुक पर हस्ताक्षर करने के बाद अग्रिम कार्यवाही के लिए लेखा परीक्षक विभाग के पास भेज दिया था, तो चार में से एक फाइल गायब कैसे हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: