
शो-रूम से एलसीडी चुराने वाली तीनों महिलाएं गिरफ्तार….
चोरी की कई घटनाओं का हुआ खुलासा…
एसएन दुबे
कल्याण- दो दिन पहले डोंबिवली के एक शो-रूम से एलसीडी टीवी चुराने वाली तीनों महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बतादें कि दो दिन पूर्व डोंबिवली के शिवमंदिर रोड़, मॉडल इलेक्ट्रॉनिक शो-रूम से प्राची जाधव, छाया जाधव और रेशमा जाधव नामक तीन महिलाओं ने टीसीएल कंपनी का 32 इंच का एलसीडी चुराया था। अंबरनाथ के शास्त्रीनगर की रहने वाली इन तीनों महिलाओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर कई मामलों का खुलासा किया है। रामनगर पुलिस के अनुसार इन महिलाओं ने गीजर लेने के बहाने दुकान में घुसी और नजर बचाकर 32 इंच की एलसीडी चुरा लिया। बताया जाता है कि महिलाओं का यह गिरोह काफी दिनों से सक्रिय है और कल्याण,डोंबिवली एवं ठाणे आदि शहरों में चोरी की कई वारदात को अंजाम दे चुकी हैं। फिलहाल डोंबिवली की रामनगर पुलिस प्राची जाधव, छाया जाधव और रेशमा जाधव नामक तीनों महिलाओं को गिरफ्तार अन्य घटनाओं के बारे में पूछताछ कर रही है।