
तीन महिलाओं ने मिलकर दुकानदार को लगाया तीस हजार का चूना…
शो-रूम से एलसीडी लेकर हुईं चंपत…
एसएन दुबे
कल्याण- तीन महिलाओं ने एक दुकानदार को तीस हजार का चूना लगाते हुए दुकान से एलसीडी टीवी लेकर चंपत हो गईं और किसी को पता तक नहीं चला। घटना डोंबिवली के शिवमंदिर रोड़ मॉडल इलेक्ट्रॉनिक दुकान की है। बुधवार दोपहर सवा तीन बजे के करीब तीन महिलाएं आई और इलेक्ट्रॉनिक सामान देखने के बहाने नजर बचाकर 30 हजार की एक एलसीडी टीवी लेकर चंपत हो गईं। बाद में जब पता चला तो दुकान मालिक जीतू किसनलाल आहुजा ने डोंबिवली पुलिस स्टेशन में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस के अनुसार तीनों महिलाएं अंबरनाथ के शास्त्रीनगर की रहने वाली हैं, और इनका नाम प्राची जाधव, छाया जाधव और रेशमा जाधव बताया जा रहा है। बताया जाता है कि चोरी और ठगी करने वाली महिलाओं का यह गिरोह काफी दिनों से सक्रिय है, जो अंबरनाथ को छोड़ दूर-दराज की शहरों में चोरी की वारदात को अंजाम देती हैं। फिलहाल डोंबिवली पुलिस तीनों महिलाओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है।