
मुंबई पुलिस की बड़ी कार्रवाई:- आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने किया गिरफ्तार।
मिलन शाह मुम्बई।
साल 2018 के एक मामले में मुंबई पुलिस रिपब्लिक टीवी के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल उन्हें क्राइम ब्रांच ऑफिस ले जाया जा रहा है। अर्नब को हिरासत में लेने के लिए मुंबई पुलिस की टीम सुबह ही उनके घर पहुंची थी।
अर्नब पर यह है आरोप
साल 2018 में 53 वर्षीय एक इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उसकी मां ने आत्महत्या कर ली थी। इस मामले की जांच सीआईडी की टीम कर रही है। कथित तौर पर अन्वय नाइक द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में कहा गया था कि आरोपियों(अर्नब और दो अन्य) ने उनके 5.40 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया था, इसलिए उन्हें आत्महत्या का कदम उठाना पड़ा। रिपब्लिक टीवी ने आरोपों को खारिज कर दिया था।✍🏻