कल्याण के लीला बार के मालिक उमेश शेट्टी की गुंडागिरी

कल्याण के लीला बार के मालिक उमेश शेट्टी की गुंडागिरी,ग्राहकों को मार के लूटता था उनकी  कीमती  चीज़े

होटल लीला बार एंड रेस्टोरेंट अधारवाड़ी चौक, कल्याण पश्चिम, मालिक उमेश शेट्टी और उनके 10 से 12 वेटर ने 10 अक्टूबर रात के समय दो दोस्त रिकी और विशाल के साथ मारपीट की, सीसीटीवी फुटेज मे साफ साफ दिख रहा है कि किस तरह इन होटल वालो की गुंडागर्दी का रूप सामने आ रहा है इससे पहले भी उमेश शेट्टी और उनके वेटर गुंडों ने कही बार ग्राहकों को ऐसे ही मारा और उनका कीमती सामान भी छीन लेते थे और उलटा उन ग्राहकों पर झूठा मुकदमा दायर करते थे लीला बार यह जब से बना है तभी से सुर्खियों में कभी लॉजिंग पर लड़की का खून होना, लॉजिंग में वैश्या व्यवसाय चलाना यह उमेश शेट्टी अपने पैसों के दम पर मजबूर ग्राहकों को बुरी तरह से पीटता हैं ८/१०/२०१९ को लीला बार में ठाणे के राज्य उत्पादन शुल्क के उड़न दस्ते (फ़्लाइंग स्क्वाड) ने छापे मारी की थी जिसमे उन्हें बिना बिल की अवैध शराब जो दमन/गोवा की बनी हुई थी ऐसे हजारों का माल उन्होंने जप्त किया था इससे साफ़ पता चलता हैं की यह लोग पैसे कमाने के लिए जहरीली शराब भी बेचते हैं जिसके चलते सीधा असर किडनी/लिवर पे होता हैं मगर इनको तो सिर्फ पैसे कमाने से मतलब हैं फिर वो जहरीली शराब हो या इनकी मारपीट से दोनों से ही ग्राहकों को जान का ख़तरा लगा रहता हैं फिलहाल राज्य उत्पादन शुल्क ठाणे से इनके लाइसेंस निलंबित करने की प्रक्रिया चालु हैं और तीन दिन की पोलिस रिमांड आज समाप्ति पर उमेश शेट्टी और उनके गुंडों की रवानगी होगी आधारवाड़ी जेल मे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पुलिस महानगर न्यूज़पेपर के लिए आवश्यकता है पूरे भारत के सभी जिलो से अनुभवी ब्यूरो चीफ, पत्रकार, कैमरामैन, विज्ञापन प्रतिनिधि की। आप संपर्क करे मो० न० 7400225100,8976727100
%d bloggers like this: