
तेंदुए की खाल बेचने आये तीन तस्कर को उल्हासनगर के क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया
उल्हासनगर- उल्हासनगर शहर में तेंदुए की खाल बेचने आये
तीन तस्कर को उल्हासनगर के क्राइम ब्रांच की टीम ने
गिरफ्तार किया है इनके पास से एक तेंदुए की खाल को जप्त
किया है जिनकी इंटरनेशनल मार्केट में 20 लाख से ऊपर की
बताई जा रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार उल्हासनगर शहर में तेंदुए की
खाल बेचने आने वाला है ऐसी एक गुप्त सूचना उल्हासनगर के
क्राइम ब्रांच की टीम को मिली थी उसी जानकारी पर कार्यवाई करते
हुए तीन तस्कर जिसमें आरोपी संतोष कचरु हंगारगे, जो महाराष्ट्र
के जालना, प्रकाश रामदास वाटुडे , जो परभणी, संपत वाटुडे यह
है.इन सभी आरोपियों आज कोर्ट में पेश किया गया कोर्ट इन्हें पांच
दिन की पुलिस रिमांड भेज दिया है,इसकी शिकायत उल्हासनगर
पुलिस हवालदार रामचंद्र लक्ष्मण जाधव के द्वारा दर्ज किया गया
है.इन सभी आरोपियों पर उल्हासनगर पुलिस स्टेशन में
गु.र.न.379/2019 वन्यजीव कायदा कलम9,39,48,
(अ),49,52,सह जैविक विविधता अधिनियम सन2000 के कलम
7, 55 के कानून के तहत दर्ज किया गया है. उल्हासनगर क्राइम
ब्रांच विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक महेश तरडे इनके मार्गदर्शन
में पुलिस उपनिरीक्षक गणेश तोरगल के द्वारा इस मामले की आगे
की जांच पड़ताल किया जा रहा है.